![]()
Mumbai , 26 अक्टूबर . भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने हर नए अवतार और डांस मूव्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. social media पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है और हर पोस्ट या वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं.
उनका फैशन सेंस, खास अंदाज और जबरदस्त डांसिंग स्किल्स उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाती हैं. अक्सर नम्रता मल्ला अपने फैंस के लिए चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें उनका डांस, स्टाइल और एनर्जी साफ देखने को मिलती है. Sunday को भी उन्होंने एक डांस वीडियो पोस्ट किया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो में नम्रता मल्ला बादशाह के गाने ‘कोकाइना’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने गाने के हुक स्टेप को बड़े ही एनर्जेटिक और स्टाइलिश अंदाज में किया है. उनका हर मूव बेहद आकर्षक और परफेक्शन के साथ दिखाई देता है. डांस के दौरान उनके एक्सप्रेशन और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फैंस को कायल कर दिया है.
वीडियो की लुक्स और कैमरा एंगल्स भी शानदार हैं. social media पर फैंस ने उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया और कमेंट्स में उनकी तारीफें की जा रही हैं. कई लोगों ने कहा कि नम्रता ने अपने डांस में बादशाह के गाने की बीट्स को पूरी तरह फॉलो किया और हर स्टेप को बेहद सहज और आकर्षक अंदाज में पेश किया. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ‘भोजपुरी की नोरा फतेही’ का टैग दिया.
‘कोकाइना’ गाने की बात करें तो यह बादशाह का नया हिट नंबर है, जिसके संगीत और बीट्स की वजह से युवा दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
नम्रता मल्ला भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिनकी लोकप्रियता और करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने हिंदी, पंजाबी, मराठी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है और उनके कई गाने जैसे ‘बारिश’, ‘राजा जी’, ‘सुल्फियां’ और ‘दिलबर’ दर्शकों के बीच हिट रहे हैं.
–
पीके/एएस