Bhopal , 9 सितंबर Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से भाजपा ने सेवा पखवाड़े का आयोजन किया है. इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है और 21 सितंबर को नमो युवा रन मैराथन होने जा रही है. Madhya Pradesh में आठ स्थानों पर यह मैराथन होगी, जिसमें 10 हजार से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. इस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही ‘‘नमो युवा रन’’ एक मैराथन नहीं, बल्कि सशक्त युवा आंदोलन है और प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं में ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश फैलाना है.
उन्होंने बताया है कि New Delhi में ‘नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ अभियान का शुभारंभ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया है. यह अभियान भारत के युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. पंवार ने कहा कि 21 सितंबर को पूरे देश में 100 समांतर ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रत्येक स्थान पर न्यूनतम 10 हजार युवा प्रतिभागी शामिल होंगे. ‘नमो युवा रन’ के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे युवा मोर्चा भारत के सबसे बड़े युवा प्रेरित फिटनेस और सामाजिक जागरूकता अभियान के रूप में अपनी भूमिका को सशक्त बनाएगा.
प्रदेश के आठ स्थानों Bhopal , इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, सागर और उज्जैन में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन होगा. यह पहल Prime Minister Narendra Modi के 2047 तक विकसित भारत के सपने से जुड़ी हुई है, जिसमें फिटनेस, अनुशासन और नशा मुक्त भारत के संदेश को युवा शक्ति के माध्यम से आगे बढ़ाने पर बल दिया गया है.
भाजयुमो के अध्यक्ष पंवार ने कहा कि फिटनेस एक मजबूत राष्ट्र की नींव है. हर युवा भारतीय को स्वस्थ, अनुशासित और नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम मिलकर एक ऐसा भविष्य बना सकें, जहां व्यक्तिगत भलाई से राष्ट्रीय प्रगति संभव हो. उन्होंने कहा कि ‘नमो युवा रन’ महज एक मैराथन नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त युवा आंदोलन है, जिसका उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का संस्कार युवाओं में भरना है. इसके अलावा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर सहित ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करेगा.
–
एसएनपी/एएस