गाजियाबाद, 15 जुलाई . सावन के महीने में शुरू हुई कावड़ यात्रा में मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा जाने वालों और एनसीआर से मेरठ जाने वालों के लिए नमो भारत सबसे पहली पसंद बनी हुई है.
दिल्ली और मेरठ के बीच विश्वसनीय यात्रा अनुभव प्रदान कर रही नमो भारत ट्रेन अब यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन का भरोसेमंद, पसंदीदा, बेहतर और तीव्र माध्यम साबित हो रही है. सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या बसंत, यात्री हर मौसम में नमो भारत की आरामदायक यात्रा का लुत्फ उठा रहे हैं.
नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पिछले वर्ष मेरठ साउथ स्टेशन तक शुरू होने से पहले कांवड़ यात्राओं और मानसून के दौरान मेरठ और दिल्ली के बीच आवागमन करना बेहद ही परेशानी भरा था. अब नमो भारत यात्रियों की इस परेशानी को कम करने में मददगार साबित हो रही है. नमो भारत के प्रति यात्रियों का भरोसा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और दैनिक यात्रियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज हो रहा है.
यात्रियों के बढ़ते भरोसे के साथ, नमो भारत ने हाल ही में 1.25 करोड़ राइड्स का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही अगर परिस्थितियां रूट डायवर्जन या रूट ब्लॉक की हों तो ऐसी स्थिति में मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ पहुंचना एक बड़ी लड़ाई जीतने जैसा है, लेकिन नमो भारत के चलने के बाद यात्रियों को इस दुविधा से भी छुटकारा मिल गया है. अब दिल्ली और मेरठ के बीच आवागमन करने के लिए पूर्व नियोजित यात्रा योजना की आवश्यकता नहीं है.
अब बस नमो भारत पकड़िए और कुछ ही मिनटों में अपने गंतव्य तक पहुंच जाइए. हाल ही में एनएच-58 पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लागू हो गए हैं, ऐसी स्थिति में निजी वाहनों में सफर करने वाले और नौकरीपेशा लोगों के लिए मेरठ और दिल्ली के बीच आना-जाना चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन यात्री नमो भारत के जरिए बिना किसी रूट डायवर्जन का सामना किए आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 11 स्टेशनों पर परिचालित हैं.
–
पीकेटी/एबीएम