नामीबिया ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

विंडहोक, 9 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं. वह अंतिम पड़ाव में नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Prime Minister Narendra Modi को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड 1990 में नामीबिया की स्वतंत्रता के तुरंत बाद 1995 में स्थापित किया गया था, ताकि विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता दी जा सके.

नामीबिया में पाए जाने वाले एक अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेल्वित्शिया मिराबिलिस के नाम पर यह पुरस्कार नामीबियाई लोगों के लचीलेपन, दीर्घायु और स्थायी भावना का प्रतीक है. यह Prime Minister मोदी का 27वां और इस दौरे का चौथा अवॉर्ड है. नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से पहले पीएम मोदी को विंडहोक में 21 तोपों की सलामी दी गई थी.

विंडहोक स्थित होसे कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां नामीबिया की इंटरनेशनल रिलेशंस एंड कोऑपरेशन मिनिस्टर सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने उनका वेलकम किया. यह Prime Minister मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है और पिछले 27 सालों में किसी भारतीय Prime Minister की यह तीसरी यात्रा है. पीएम मोदी ने देश के संस्थापक और पूर्व President डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

एक दिन पहले पीएम मोदी को ब्राजील में भी सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. ब्राजील ने Tuesday को पीएम मोदी को देश की राजकीय यात्रा के दौरान अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया था.

इससे पहले त्रिनिदाद और टोबैगो ने Prime Minister मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया था. पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए. घाना में उन्हें ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से सम्मानित किया गया था.

डीकेपी