![]()
New Delhi, 25 अक्टूबर . दीपावली के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब है. इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी Government ने भाजपा नेतृत्व वाली दिल्ली Government पर काम न करने का आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने Saturday को इस पर पलटवार करते हुए पंजाब से भी ‘आप’ Government के बाहर जाने की बात कही है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने से बात करते हुए कहा, “पंजाब ‘आप’ के नेता दिल्ली Government पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली में जब इनकी Government थी, तो 10 साल में केजरीवाल ने क्या किया? केवल बहानेबाजी का काम ही उनको आता था. इसलिए जनता ने दुखी होकर उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब वह दिन दूर नहीं है, जब वह पंजाब से भी बाहर हो जाएंगे.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली में जब केजरीवाल Chief Minister थे तो एक भी काम सही से नहीं हुआ था, जिसके बाद जनता ने भाजपा की Government को आशीर्वाद देते हुए सत्ता में वापस लेकर आई है. ऐसे में अब दिल्ली में ‘आप’ Government बची नहीं है तो पंजाब में बैठकर दिल्ली Government पर आरोप लगा रहे हैं.”
बीते दिन ‘आप’ नेताओं ने कहा था कि दिल्ली Government अपने कार्यों में विफल नहीं रही है, बल्कि केंद्र Government पिछले 12 वर्षों में प्रदूषण पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. अब जब हालात खराब हैं तो वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है.
पंजाब Government पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि पंजाब Government पर खुद विकास को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे हैं, इसके बाद भी वह अपना काम न देखकर दिल्ली Government के कामों की आलोचना कर रहे हैं. कम से कम उनके नेताओं को यह पता होना चाहिए कि जहां के लिए उन्हें चुना गया है, कम से कम वहां के लिए काम करें.
उन्होंने कहा कि पंजाब Government भी काम करने में विपक्ष साबित हो रही है. जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पा रही है और वहां की जनता परेशान है.
–
एसएके/एससीएच