दस साल में देश की जीडीपी दोगुनी होना सरकार की आर्थिक नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम : नलिन कोहली

नई दिल्ली, 22 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि पिछले दस सालों में भारत की जीडीपी दोगुनी हो गई है, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की आर्थिक नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है.

नलिन कोहली ने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 के भारत के बारे में बात करते हैं, एक विकसित भारत बनाने और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की बात करते हैं, तो यह एक मजबूत और सकारात्मक संदेश है.”

भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने डीएमके के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु सरकार के एक मंत्री ने सनातन धर्म की तुलना एक बीमारी से की और अब दूसरे मंत्री ने उत्तर भारतीयों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है. क्या हम एक मंत्री से इस तरह की भाषा की उम्मीद कर सकते हैं, जो उच्च संवैधानिक पद पर बैठा हो?”

कोहली ने यह सवाल उठाया कि क्या किसी भारतीय को अपने नागरिकों के बारे में इस तरह की आपत्तिजनक बातें करनी चाहिए. किसी मंत्री से इस प्रकार की असंवेदनशील और विभाजनकारी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती, जो देश की समृद्धि और सौहार्द्रता को कम करता हो.

दरअसल बीते दिनों तमिलनाडु के वरिष्ठ डीएमके नेता दुरई मुरुगन का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे उत्तर भारतीयों के बारे में विवादित बयान देते दिखाई दे रहे हैं.

दुरई मुरुगन ने उत्तर भारत की संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा कि द्रविड़ संस्कृति उत्तर भारत की संस्कृति से कहीं बेहतर है.

उन्होंने कहा, “उत्तर भारत की संस्कृति बहुविवाह को स्वीकार करती है, वहां एक महिला 5 से 10 पुरुषों से शादी करती है और बच्चों को जन्म देती है. जबकि हमारी तमिल संस्कृति में ऐसा कुछ भी नहीं है. उत्तर भारत में तो पांच-पांच पुरुष एक महिला से शादी कर लेते हैं और जब एक पुरुष चला जाता है तो दूसरा आ जाता है.”

एकेएस/