नलिन कोहली ने राहुल गांधी की टिप्पणी को अमर्यादित, अपमानजनक और स्तरहीन राजनीति करार दिया

New Delhi, 29 अक्‍टूबर . कांग्रेस सांसद और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा Prime Minister Narendra Modi पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘अमर्यादित, अपमानजनक और स्तरहीन राजनीति’ करार दिया है.

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि यह अब स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं और अक्सर निरर्थक शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं भी Prime Minister मोदी के खिलाफ इसी मानसिकता से काम करती रही है. कोहली ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी वही सोच रखती है जिसने Prime Minister मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.”

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उन्हीं शब्दावलियों से सीख लेकर आज Prime Minister के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश के Prime Minister के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किसी भी स्थिति में उचित नहीं है. उन्होंने कहा, “या तो राहुल गांधी को शब्दों के चयन की समझ नहीं है या फिर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए वे किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं. यह तय करना राहुल गांधी और उनकी पार्टी को होगा कि वे सार्वजनिक जीवन में किस स्तर की भाषा को स्वीकार्य मानते हैं.”

वहीं, BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी न केवल Prime Minister का अपमान है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था को भी ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. वह किसी जोकर से कम नहीं हैं. देश के Prime Minister के लिए अभद्र भाषा और यह कहना कि यमुना कोई नदी नहीं बल्कि तालाब है, यह सनातन धर्म की मान्यताओं पर गहरी चोट है.”

खंडेलवाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी को किसी मनोचिकित्सक से इलाज कराना चाहिए, क्योंकि वे Political लाभ के लिए लगातार Prime Minister मोदी पर अशोभनीय टिप्पणियां करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह व्यवहार कांग्रेस की ‘निम्न स्तरीय राजनीति’ को उजागर करता है. BJP MP ने दावा किया कि यही कारण है कि देश की जनता बार-बार कांग्रेस को चुनावों में नकार रही है.

वहीं, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर मर्यादा लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ‘बेतुकी टिप्पणियां करने की आदत’ हो गई है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी सभी Political मर्यादाएं तोड़ रहे हैं. आज राहुल गांधी का यह कहना कि Prime Minister Narendra Modi वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यह देश के Prime Minister का अपमान है.

वहीं, BJP MP मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की तुलना Pakistan के प्रवक्ता से करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, वह India के विरोधियों जैसी लगती है. वह देश की सेना और जनता का अपमान करते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति देश के Prime Minister के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करे, वह असल में India विरोधियों की भाषा बोल रहा है.

एएसएच/