नालंदा: नीतीश कुमार ने भूटानी मंदिर में की पूजा, सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे निर्माण का किया शिलान्यास

बिहारशरीफ, 5 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार Tuesday को नालंदा जिले के राजगीर पहुंचे और सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ 82 पर नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन किया.

Chief Minister ने यात्रा के क्रम में भूटानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

Chief Minister राजगीर के सिलाव के बेलौआ में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 862.63 करोड़ रुपए की लागत से नालंदा जिला अंतर्गत सालेपुर से नूरसराय-अहियापुर-सिलाव होते हुए एनएच-120 के बेलौआ (राजगीर) तक फोर लेन हाईवे (बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाला राजगीर का पर्यटन मार्ग) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Chief Minister ने कहा कि इस पथ के निर्माण हो जाने से पटना से राजगीर की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके बन जाने से राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर और नालंदा विश्वविद्यालय एवं राजगीर पर्यटन क्षेत्र पहुंचना आसान होगा.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में प्रगति होगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना के माध्यम से बिहटा-सरमेरा राजकीय उच्च पथ, सालेपुर-करौटा पथ, बिहारशरीफ-जहानाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ तथा बिहारशरीफ-राजगीर-गया-डुमरांव राष्ट्रीय उच्च पथ आपस में जुड़ जाएंगे.

Chief Minister नीतीश कुमार इसके बाद हसनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 81.37 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 के राजगीर रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात Chief Minister ने नवनिर्मित ओवरब्रिज का निरीक्षण किया.

Chief Minister ने कहा कि यह राजगीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे लोगों का आवागमन और सुगम हो जाएगा तथा जाम से निजात मिलेगी. Chief Minister राजगीर खेल परिसर स्थित स्टेडियम पहुंचे और एशिया रग्बी अंडर 20 चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उत्साहवर्द्धन किया.

एमएनपी/एबीएम