नैनीताल कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा, बीजेपी में डर दिख रहा है

नैनीताल, 3 अप्रैल . नैनीताल लोक सभा सीट पर भाजपा हैट्रिक की कोशिश में जुटी हुई है, वहीं कांग्रेस वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. भाजपा ने फिर से अजय भट्ट को इस सीट पर मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस से प्रकाश जोशी यहां मैदान में हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की पहली चुनावी रैली मंगलवार को रुद्रपुर में हुई, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा बुरी तरीके से डर चुकी है. इसीलिए पीएम मोदी की 4 चुनावी रैली यहां होने जा रही है.

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा में इतना डर है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नैनीताल लोकसभा सीट पर चुनावी रैली करने जा रहे हैं.

वहीं कुमाऊं लोकसभा सीट पर क्या किसी कांग्रेस के बड़े नेता की रैली होगी, इस पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि अभी कोई जरूरत नहीं. बीजेपी का डर कांग्रेस का मनोबल बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड आना इस बात को दोहरा रहा है कि बीजेपी अंदर से बहुत डर चुकी है.

स्मिता/