आपातकाल देश के लिए काला दिन था : नायब सिंह सैनी

गुरुग्राम, 29 जून . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Saturday को गुरुग्राम में आयोजित महिला मॉक संसद में भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आपातकाल के 50 साल पूरे होने के अवसर पर किया गया था. Chief Minister ने कहा कि आपातकाल देश के लिए “काला दिन” था.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि आपातकाल के दौरान महिलाओं ने लोकतंत्र प्रहरी की भूमिका निभाई और अत्याचारों का डटकर सामना किया. महिलाओं ने राष्ट्रहित में जो योगदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Chief Minister ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया और लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि Haryana भी विकसित India के सपने को साकार करने में अपना अतुलनीय योगदान निभा रहा है.

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “आपातकाल का दौर हमारे इतिहास का एक काला अध्याय है. भीमराव अंबेडकर और संविधान समिति की ओर से देश को संविधान दिया गया. आजादी के बाद से देश संविधान के अनुरूप चल रहा था. 25 जून 1975 के दिन देश में भूचाल नहीं आया था और युद्ध जैसी कोई स्थिति भी नहीं थी, लेकिन अपनी Political इच्छा पूरी करने और सत्ता की लालच में संविधान को तार-तार कर दिया गया.”

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस Government ने कभी भी माननीय न्यायालय के फैसलों का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ने कभी भी माननीय President, उपPresident जैसे हमारे संवैधानिक पदों का सम्मान नहीं किया और न ही उन्होंने लोकतंत्र का सम्मान किया. कांग्रेस ने कभी भी Prime Minister के पद का सम्मान नहीं किया, जिसका उद्देश्य 140 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो “युवराज” उस पवित्र संविधान को लेकर जनसभाओं में लोगों के बीच जा रहे थे, उन्हें कम से कम अपने गिरेबां में देखना चाहिए. ये लोग शीशे में अपना चेहरा देखते हैं और शीशे को खराब कहते हैं, शीशा खराब नहीं चेहरा खराब होता है.

एएसएच/एकेजे