झारखंड, महाराष्ट्र में भारी बहुमत से सरकार बनाने से जा रहे हैं : नायब सिंह सैनी

पंचकूला, 20 नवंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को विश्वास जताया कि झारखंड में एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कोई नकार नहीं सकता. गरीब व्यक्ति को यह लगने लगा है कि गरीब की किसी ने सुध ली है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘डबल इंजन’ की सरकार ने. गरीबों तक योजनाएं पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिस राज्य में डबल इंजन की सरकार नहीं है, वहां लोगों को केंद्र की योजनाओं से वंचित रखा जाता है. पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल में बहुत सारी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंचाई जा रही हैं.

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव के अंदर कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ काम किया है. उनकी मेहनत के दम पर ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार आई है. सदस्यता अभियान का 50 लाख का लक्ष्य रखा गया है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

कांग्रेस जाति जनगणना कराने की बात कर रही है. ‘भारत जोड़ो अभियान’ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है, “मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 55 साल उनकी सरकार रही तो जाति जनगणना की याद क्यों नहीं आई. कांग्रेस से जो जनता को अपेक्षाएं थीं उन्हें पूरी करने में वे विफल रहे. कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपनी अपेक्षाएं पूरी की हैं.

नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंच कमल में आयोजित हरियाणा प्रदेश कोर ग्रुप एवं सांसद बैठक में शामिल हुआ.”

बैठक में सरकार की योजनाओं,संगठनात्मक विषयों, सदस्यता अभियान समेत संगठन को और मजबूत बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा है कि प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है. हमारे सामने बड़ा लक्ष्य है, इसे पूरा करेंगे. संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए चर्चा हुई है. पार्टी ने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र दिया था, उस पर चर्चा हुई है.

डीकेएम/एकेजे