दिल्ली में खुलेगा पीएम मोदी की योजनाओं का पिटारा : नायब सैनी

फरीदाबाद, 9 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली है. प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बनने वाली है. इस सरकार के बनने से पीएम मोदी की उन योजनाओं का लाभ भी दिल्ली के लोगों को मिलेगा जो पूर्व की सरकार में लागू नहीं की गई. पीएम मोदी द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना जो अब तक दिल्ली में लागू नहीं की गई वह दिल्ली में लागू की जाएगी. इस बात के संकेत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए.

नायब सैनी ने मीडिया से कहा, “देशभर में पीएम मोदी द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं की गई. लेकिन अब यहां पर भाजपा की सरकार में पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी योजनाओं का पिटारा यहां के लोगों के लिए खुलेगा.”

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा, “कुछ वक्त के लिए लोगों को आप बहका सकते हैं, झूठे सपने दिखा सकते हैं. लेकिन, एक न एक दिन जनता के सामने हकीकत आ जाती है. दिल्ली के लोगों ने इसलिए केजरीवाल की हकीकत पहचानते हुए भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत दिया है.”

नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को एक पोस्ट के जरिए लिखा, “दिल्ली के दिलवालों ने मुझसे कहा था कि 5 फरवरी को केजरीवाल की जलेबी बना देंगे और मैंने उनसे कहा था कि 8 फरवरी के बाद हम जलेबी का भंडारा लगा देंगे. कथनानुसार जलेबियों का भंडारा शुरू कर दिया है.”

वहीं, 8 फरवरी को एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी को अपमानित करने का काम किया, वह जब हरियाणा के नहीं हुए तो दिल्ली के कैसे होते. आज के ऐतिहासिक दिन दिल्ली की महान जनता का अभिनंदन जिसने भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया तथा दिल्ली में कमल खिला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, सामाजिक कल्याण की गारंटियों पर पक्की मुहर लगा दी. भाजपा दिल्ली को उसका गौरव और सम्मान वापस दिलाएगी. सभी कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं ने जिस निष्ठा और समर्पण भाव से इस विजय के लिए काम किया है, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.”

डीकेएम/एएस