यूपी : ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद में धमकी भरा वीडियो वायरल करने वाला नदीम गिरफ्तार, माफी मांगते नजर आया

मुजफ्फरनगर, 6 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद पूरे राज्य में तनाव फैल गया. इस विवाद ने कई जिलों में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसमें मुजफ्फरनगर भी शामिल रहा. Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाकर खुली धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया.

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र का है. यहां का निवासी नदीम, पुत्र शमशाद, ने Mumbai से एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर social media पर वायरल किया, जिसमें उसने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के समर्थन में सिर काटने और कटवाने की खुली धमकी दी. वीडियो वायरल होते ही माहौल खराब होने का खतरा पैदा हो गया.

बुढाना कोतवाली Police ने तुरंत संज्ञान लिया और अपराध संख्या 411/25 के तहत धारा 353(2), 192 और 152 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया. एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. Monday को नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तारी के दौरान नदीम Police के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता और अपनी गलती पर माफी मांगता नजर आया.

Police ने बताया कि नदीम लुहसाना रोड, सफीपुर पट्टी, कस्बा बुढाना का निवासी है और काम के सिलसिले में Mumbai में रहता था.

एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पिछले दिनों social media पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ बुढाना Police ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. मुजफ्फरनगर Police जनता से अपील करती है कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें. social media पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें. हम सतर्क निगरानी रख रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर विधिक कार्रवाई करेंगे.”

उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

एससीएच/एबीएम