करनाल, 3 सितंबर . हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सभाएं करने में व्यस्त हैं. मंगलवार को हरियाणा के करनाल में भाजपा ने ‘जन आशीर्वाद रैली’ का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को कमल का फूल खिलेगा और चंडीगढ़ के अंदर जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. भाजपा ने लोगों का जीवन आसान बनाया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के बीच जाकर अपना हिसाब देते हैं. कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है. कांग्रेस अपना हित साधना चाहती है. कांग्रेस झूठ बोलती है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठा प्रचार किया. भूपेंद्र हुड्डा ने अपने शासन का हिसाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा, “मैंने हुड्डा साहब से 15 सवाल पूछे थे. हुड्डा साहब ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलाईं. जिनके खुद अकाउंट खराब हैं, वे हमसे हिसाब मांग रहे हैं. मुझे सिर्फ 56 दिन काम करने का मौका मिला. हमने बिना पर्ची के नौकरी दी. हमने 100-100 गज के प्लॉट दिए. हमने लोगों को हैप्पी कार्ड दिए. हमारे लोग हैप्पी कार्ड से मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. हैप्पी कार्ड से पूरे प्रदेश में 23 लाख लोगों को फायदा हुआ. कांग्रेस के समय लोग परेशान थे. आज लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.”
सीएम सैनी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने 2 किलोवाट कनेक्शन पर सरचार्ज माफ किया. बिल खपत यूनिट की संख्या के आधार पर आएगा. हमने श्रमिकों के लिए काम किया. श्रमिकों के खातों में 80 करोड़ रुपए जमा कराए गए. हमारी सरकार आपके साथ खड़ी है. भाजपा सरकार ने शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट दिए. सरकार शहरों में 30-30 गज के प्लॉट दे रही है. बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है. एचकेआरएन कर्मियों को स्थायी किया. इसके तहत 1,20,000 कर्मचारियों को लाभ मिला. भाजपा ने एचकेआरएन कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाया.
सीएम ने आगे कहा, “सरपंचों का विकास खर्च बढ़ाया गया. सरपंचों की मांगें पूरी की गईं. 4,000 प्ले स्कूल खोलने का काम किया गया. विपक्ष अग्निवीर पर युवाओं को गुमराह कर रहा है. हमने नौकरियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. हमने पुराने बेकार कानूनों को खत्म कर दिया है. किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं. माताओं-बहनों को 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं. पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए. आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार से खुश है. आज प्रदेश में निवेश हो रहा है. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में है.”
उन्होंने कहा, “हरियाणा में 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनेगी. हमने मिशन मोड में काम किया. मेरा छोटा कार्यकाल तो बस एक ट्रेलर है.”
–
आरके/एबीएम