मेरी भूमिका सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं : तेज प्रताप यादव

Patna, 19 जून . बिहार के पूर्व Chief Minister और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने Thursday को बड़ा बयान दिया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए चेतावनी देते हुए लिखा कि मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं.

इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह सफेद कुर्ता और सिर पर हरी टोपी पहने हुए हैं और वह खड़े होकर अपने पिता लालू यादव की फोटो को देख रहे हैं.

तेज प्रताप यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा, झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…”

खास बात यह है कि लालू यादव ने बीते महीने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने खुद social media प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी.

बता दें कि तेज प्रताप यादव के social media अकाउंट से जुड़ा कथित पोस्ट वायरल हुआ था. social media पर दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. हालांकि, इस पोस्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट के वायरल होने के कुछ घंटे बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से सफाई भी आई.

उन्होंने social media पर लिखा था, “मेरे social media प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”

एसके/एबीएम