मेरी जान को खतरा है, ईश्वर कर रहा मेरी रक्षा: राकेश किशोर

New Delhi, 8 अक्टूबर . Supreme court में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील राकेश किशोर ने Wednesday को बताया कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन ईश्वर मेरे साथ हैं, इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा.

वकील राकेश किशोर ने से बात करते हुए कहा कि Tuesday को Police मेरे घर पर तैनात थी. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया. मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि Police मेरी सुरक्षा कर रही है. अभी भी मेरी जान को खतरा बना हुआ है. मैं सुरक्षा के बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं.

उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि 16 सितंबर से कोई दैवीय शक्ति मेरा मार्गदर्शन कर रही है. जब से गवई ने हमारे सनातन धर्म का मजाक उड़ाया है, मेरे पीछे एक शक्ति है जो मुझे बार-बार ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही है, और जो कुछ भी हुआ, उसी की वजह से हुआ. मुझे नहीं पता कि यह अच्छा था या बुरा, लेकिन हुआ.

वकील ने कहा कि जिस मूर्ति के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने दुर्व्यवहार किया था, मुझे ऐसा लग रहा है कि उस मूर्ति का जीर्णोद्धार मुझे ही करना होगा, चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े. अब मैं घर छोड़ दूंगा और खजुराहो के पास मंदिर में ही जाकर रहूंगा.

राकेश किशोर ने कहा कि मैं दलित हूं या नहीं हूं, मुझे किसी को सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है, मगर मैं दलित हूं, बस इतना ही कहना चाहता हूं. मेरे हाई स्कूल से अब तक के सब सर्टिफिकेट में लिखा हुआ है कि किशोर जो सरनेम है उसे आप जाकर गूगल पर चेक कर सकते हैं.

इससे पहले Tuesday को वकील राकेश किशोर ने बताया था कि यह सब कुछ मेरे द्वारा नहीं किया गया, बल्कि परमात्मा ने मुझसे कराया. मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी मन नहीं था.

एसएके/डीकेपी