मुजफ्फरपुर, 26 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई है. वहीं, मुजफ्फरपुर की 4 लाख महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये हस्तांतरित किए. लाभार्थियों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है.
‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत सफल व्यवसाय स्थापित करने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी.
मुजफ्फरपुर की लाभार्थियों ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. लाभार्थी महिलाओं ने इस योजना को अपने जीवन में बदलाव लाने वाला कदम बताया.
लाभार्थी राजलक्ष्मी देवी ने से बातचीत में कहा कि पहले मैं घर पर ही रहती थी, लेकिन जीविका समूह से जुड़ने के बाद अब मैं आत्मनिर्भर बनने की राह पर हूं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद. इस योजना से हम छोटा-मोटा रोजगार शुरू कर सकते हैं. अगर बिजनेस अच्छा चला तो Government 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देगी.
चंदा देवी ने कहा कि हमें 10 हजार रुपए मिले हैं, जिससे हम अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगे. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी. पहले आर्थिक तंगी थी, लेकिन अब स्थिति बेहतर होगी. महंगाई के इस दौर में एक की कमाई से घर चलाना मुश्किल है. अब पति-पत्नी दोनों की कमाई से परिवार की खुशहाली बढ़ेगी.
आशा देवी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं. अगर हम रोजगार को अच्छे से चलाएंगे तो 2 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. यह योजना हमारे लिए वरदान है. सविता कुमारी, जो इंदिरा जीविका समूह से जुड़ी हैं, ने कहा कि मेरे खाते में 10 हजार रुपए आए हैं. हम मेहनत से रोजगार करेंगे. पीएम मोदी ने इस योजना के जरिए हमारी किस्मत जगाने का काम किया है.
अन्य लाभार्थियों ने कहा कि इस योजना से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार के विकास में भी मदद मिलेगी. लाभार्थियों का मानना है कि पहले परिवार की जिम्मेदारी सिर्फ पुरुषों पर थी, लेकिन अब महिलाएं भी कमाई कर परिवार को मजबूत करेंगी.
–
डीकेएम/एएस