मुजफ्फरपुर : राहुल गांधी बोले, ‘संविधान पर चोट की जा रही है’

मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Wednesday को कहा कि गुजरात का मॉडल ‘आर्थिक मॉडल’ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ की शुरुआत गुजरात से हुई और फिर इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 11वें दिन मुजफ्फरपुर पहुंचे.

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने Madhya Pradesh, महाराष्ट्र, Haryana और गुजरात के चुनाव में ‘वोटी चोरी’ की. ‘गुजरात मॉडल’ वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए. हम कुछ कहते नहीं थे, क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं थे, लेकिन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद हमें सबूत मिल गया.

मुजफ्फरपुर में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में दलितों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों यानी गरीबों के वोट काटे गए. जिंदा लोगों को मुर्दा बना दिया गया. वोट काटकर संविधान पर चोट की जा रही है.

उन्होंने संविधान को आत्मा बताते हुए कहा कि जो लोग भारत माता की आत्मा पर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, वे यहां के युवाओं को नहीं समझते हैं. भाजपा ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीतती है और उसकी मदद चुनाव आयोग करता है.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में चुपचाप एक कानून पास कर दिया जाता है. इसके तहत इलेक्शन कमिश्नर चाहे कुछ भी करें, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. अगर चुनाव आयोग अपना काम ईमानदारी से कर रहा है, तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है? केंद्र सरकार में किसानों-मजदूरों को पीटकर जेल में डाल दिया जाता है. युवा पेपर लीक के खिलाफ धरना देता है तो उसे लाठियों से पीटकर अंदर कर देते हैं. लेकिन, देश के चुनाव आयुक्त के खिलाफ कोई First Information Report नहीं कर सकता है.

इससे पहले तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव आयोग की शिकायत करते हैं तो उन्हें शपथ पत्र देने को कहा जाता है. राहुल गांधी राजनीति, मंच के लिए नहीं करते. वे जो कहते हैं, बहुत सोच-समझकर कहते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वकील हैं, जो भारत के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं. भारत में लोकतंत्र फलेगा. मताधिकार की चोरी करने वालों से जनता सत्ता छीन लेगी, यह भीड़ इसका संदेश देती है.

एमएनपी/एसके