एक बार जरूर आएं मध्यप्रदेश, यहां की धार्मिक परम्पराएं अत्यंत वैभवशाली: धर्मेंद्र सिंह लोधी

दमोह, 1 नवंबर . मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी एमपी लाजवाब है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, सुख का दाता सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है. मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए. मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है. यहां की लोक संस्कृति, इतिहास और धार्मिक परम्पराएं अत्यंत वैभवशाली है. पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ प्रांत है. मैं समस्त देशवासियों को मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित करता हूं. मेरा देश दुनिया के भाइयों-बहनों से आग्रह है कि एक बार मध्यप्रदेश पधारकर हमें आतिथ्य का अवसर अवश्य प्रदान करें.

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, आप सभी को “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस” की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी भावनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर की. उन्होंने लिखा, देश के हृदय प्रदेश ‘मध्य प्रदेश’ के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पुण्यसलिला मां नर्मदा के आशीष से सदा अभिसिंचित, सांस्कृतिक सौष्ठव, सामाजिक सद्भाव, संपन्नता और समृद्धता से युक्त यह भूमि अद्भुत है. हमारा मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, सभी नागरिकों का जीवन खुशहाल हो; यही प्रार्थना है.

वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, गौरवशाली विरासत,अनूठी संस्कृतियों एवं भारत का हृदय के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लिखा, समस्त प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से सभी प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना करता हूं. हमारा मध्यप्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए हर क्षेत्र में तरक्की के नए आयाम स्थापित करें, ऐसी कामना है.

डीकेएम/केआर