भोपाल में हिंदू युवती से शादी रचाने पहुंचे मुस्लिम युवक की पिटाई

भोपाल, 7 फरवरी . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि युवक मुस्लिम है और वह हिंदू लड़की से शादी करने जा रहा था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक अन्य की पिटाई कर रहे हैं. युवक को पहले थप्पड़ मारते हैं और जब वह जमीन पर गिर जाता है तो उसके चेहरे पर पैरों से भी प्रहार करते नजर आ रहे हैं.

पिटाई करने वाले युवक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं तो वहीं जिसकी पिटाई हो रही है, वह नरसिंहपुर का निवासी मुस्लिम युवक है.

मिली जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर का निवासी मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की से शादी करने भोपाल न्यायालय पहुंचा था. इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को हुई तो वे उस स्थान पर जा पहुंचे, जहां यह युवक शादी की वैधानिक कार्रवाई पूरी करने में जुटा था.

इस घटनाक्रम की पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, युवक और युवती पुलिस थाने में जरूर पहुंच गए हैं.

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने जा रहा था. यह लव जिहाद का मामला है. आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

एसएनपी/एबीएम