मुंबई, 18 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्फ कानून को लेकर जताए आभार पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ पर भी तल्ख टिप्पणी की.
अरुण सिंह ने कहा कि मुस्लिम संगठनों की ओर से लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं, वे इस कानून का स्वागत कर रहे हैं. यह कानून उनके जीवन में बदलाव ला रहा है. जो लोग जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं, केवल वही इससे परेशान हैं, बाकी सामान्य मुस्लिम समुदाय इससे बहुत खुश है. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2015 में मुंबई के भिंडी बाजार में किसी ने जमीन खरीदी थी, लेकिन 2019 में किसी तीसरे व्यक्ति ने दावा कर दिया कि यहां नमाज पढ़ी जाती थी, इसलिए जमीन उसकी होनी चाहिए. इस तरह की लाखों शिकायतें प्रधानमंत्री मोदी को भेजी गईं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह कानून लाया गया, ताकि बेगुनाहों को न्याय मिल सके.
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई और रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ पर टिप्पणी करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज बेल पर हैं. अगर घोटाला किया है, तो जवाब देना पड़ेगा. 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया और केवल 50 लाख में उसका ट्रांसफर हुआ, यह कैसे संभव है?
उन्होंने आगे कहा कि रॉबर्ट वाड्रा तो मानकर चल रहे थे कि जब केंद्र में यूपीए और हरियाणा में हुड्डा की कांग्रेस सरकार थी, तो जितनी जमीन हड़प सकते हैं, हड़प लो. अवैध को वैध बना दो, नंबर दो की संपत्ति को नंबर एक बना दो, यही काम चल रहा था. उन्होंने सवाल उठाया कि 7.5 करोड़ की जमीन चार महीने में 58 करोड़ की कैसे हो सकती है? चार दिन में क्लियरेंस मिल जाए और लाइसेंस जारी हो जाए. ये सब गड़बड़ है, इस नकली गांधी परिवार ने देश को लूटा है.
उन्होंने आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ मिलकर देशहित के लिए की गई थी. लेकिन, इस नकली गांधी परिवार ने यंग इंडिया के माध्यम से उसकी संपत्ति, जमीन और ऑफिस को कब्जा कर लिया. कानून देश में है और अपना काम कर रहा है. दोषी बच नहीं पाएंगे.
–
पीएसके/केआर