‘कोरगज्जा’ का म्यूजिक लॉन्च, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां हुईं शामिल

मंगलुरु, 16 नवंबर . अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म ‘कोरगज्जा’ रिलीज के लिए तैयार है. कर्नाटक के मंगलुरु शहर में फिल्म का भव्य म्यूजिक लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ, जिसमें फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं.

फिल्म को मशहूर निर्देशक सुधीर अट्टावर ने निर्देशित किया है. इसे त्रिविक्रम सिनेमाज और सक्सेस फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म लोकदेवता ‘कोरगज्जा’ पर आधारित है, जो सच्चाई, न्याय और संरक्षण का प्रतीक हैं. यह विषय पहली बार बड़े पर्दे पर आ रहा है.

फिल्म को हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल और तुलु के साथ कुल छह भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है. फिल्म की कहानी India की सांस्कृतिक विविधता को पेश करती है. इसे पैन-इंडिया सिनेमा के रूप में पेश किया जा रहा है.

फिल्म का संगीत जी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है. दक्षिण India के मशहूर संगीतकार गोपी सुंदर ने संगीत दिया है. सभी गीतों के बोल खुद निर्देशक सुधीर अट्टावर ने लिखे हैं, जिन्हें साहित्य अकादमी सम्मान भी मिल चुका है. एलबम में 31 गीत हैं, जिन्हें श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, जावेद अली, स्वरूप खान और शेरन प्रभाकर जैसे गायकों ने गाया है.

फिल्म में कबीर बेदी एक प्रांत के राजा की भूमिका में हैं. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियां भाव्या और श्रुति भी अहम किरदार में हैं. मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने एक स्पेशल डांस नंबर को कोरियोग्राफ और परफॉर्म किया है.

फिल्म में डांसर-Actor संदीप सोपारकर भी खास भूमिका में दिखेंगे. एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एडिटर विद्याधर शेट्टी ने कई भाषाओं और मुश्किल लोकेशन में फिल्म को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाई है.

सुधीर अट्टावर ने बताया, “फिल्म बनाने में लोकेशन और प्रोडक्शन की कई चुनौतियां सामने आईं, लेकिन टीम की मेहनत और विश्वास से सपना साकार हुआ. यह सिर्फ कहानी नहीं, आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है.”

इवेंट को Actress, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन ने होस्ट किया.

एमटी/एबीएम