उदयपुर में बोहरा समाज की दो बुजुर्ग बहिनों की हत्या

उदयपुर : शहर में शुक्रवार रात को दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों महिलाएं बोहरा समाज की थीं और सगी बहनें थीं. पुलिस ने घटनास्थल पर महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान देखते हुए प्रथम दृष्टया डबल मर्डर की आशंका जताई है.

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं सारा और हुसैना अपने घर में अकेली थीं. उनके घर पर एक परिवार काम करता था, लेकिन शुक्रवार को वे घर पर नहीं थे. शुक्रवार रात को जब परिवार के सदस्य घर आए तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. उन्होंने आग बुझाने के बाद पहली मंजिल पर जाकर देखा तो दोनों महिलाओं के शव पड़े हुए थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. एसपी यादव ने बताया कि दोनों महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान हो जाएगी.

इस घटना से बोहरा समाज में भी गहरा शोक है. समाज के लोगों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Check Also

सरकारी नौकरी: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति में इंजीनियर्स की वैकेंसी, सैलरी 39 हजार, 37 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को मौका

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC AEE Recruitment 2023) की ओर से असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *