उज्जैन में नेमप्लेट विवाद पर नगर निगम की सफाई, ऐसा कोई आदेश नहीं हुआ पारित

उज्जैन, 21 जुलाई . मध्य प्रदेश के उज्जैन में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नाम और नंबर लिखे जाने की खबर अफवाह निकली है. इसका खंडन खुद उज्जैन नगर निगम ने किया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि उज्जैन नगर निगम ने दुकानों के आगे नाम और मोबाइल नंबर लिखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ नियम का पालन न करने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही, जिसे उज्जैन नगर निगम ने अफवाह करार दिया है.

नेमप्लेट मामले पर नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक का कहना है कि “मैंने मीडिया में इस तरह की खबरों को देखा हैं. इस मामले में उज्जैन नगर निगम द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने और जुर्माना के संबंध में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. यह केवल अफवाह है और न ही भविष्य में ऐसा किया जाना प्रस्तावित है.”

नगर निगम के इस बयान का स्थानीय व्यापारी संघ ने स्वागत करते हुए इसे अच्छा निर्णय बताया है.

नगर निगम ने इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है. साथ ही जनता को आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की है.

एकेएस/एएस