नई दिल्ली, 30 अक्टूबर . दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने औचक निरीक्षण किया. साफ-सफाई और दूसरी जन सुविधाओं की कमी पर उनका गुस्सा फूटने के बाद अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की भी नींद खुल गई है.
मालीवाल ने वहां फैली गंदगी, अव्यवस्थित कूड़े और जनता की समस्याओं पर कड़ा गुस्सा जताया. उन्होंने देखा कि सड़कों पर कूड़े का ढेर है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं, कूड़े के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं और इससे लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है. लाखों लोग इस गंदगी में जीने को मजबूर हैं, और प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनका जीवन नारकीय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कैसे साल भर से कूड़ा मुख्य सड़क पर पड़ा हुआ है और कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने बताया की वे प्रशासन से कई बार मदद मांग चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
निरीक्षण के बाद, सांसद स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा : “खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके राज में गौ माता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही हैं, कभी अपने महल से बाहर निकलकर झांको. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय समझ लें, यह कूड़ा साफ करवाओ वरना इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे.”
राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट के बाद दिल्ली नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में जेसीबी लगा कर सफाई शुरू कर दी. इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा की, “मेरे दौरे के बाद कुछ ही घंटे के भीतर सोया हुआ एमसीडी कुंभकर्ण की नींद से जागा और इलाके की साफ-सफाई शुरू हो गई. महीनों से जनता नर्क में जी रही थी, आज एक दिन में काम हो गया. कहते हैं न बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है.”
–
डीकेएम/एकेजे