Mumbai , 29 अगस्त . मराठा आरक्षण की मांग को लेकर Friday को मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल अपने समर्थकों के साथ Mumbai के आजाद मैदान में आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.
हजारों मराठा कार्यकर्ता अपने समर्थन में कारवां लेकर मैदान पहुंच रहे हैं. यह आंदोलन मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर है.
Mumbai पुलिस ने आंदोलन की अनुमति दी है, लेकिन कई शर्तें लागू की गई हैं. पुलिस ने साफ किया है कि आजाद मैदान में केवल 5,000 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. हालांकि, जरांगे के समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.
वहीं, गणेशोत्सव के चलते Mumbai में पहले से ही लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं, जिससे शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक का दबाव है. इस बीच मराठा आंदोलनकारियों की मौजूदगी से पुलिस पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. आंदोलन को शांतिपूर्ण रखने की अपील जरांगे ने अपने समर्थकों से की है. लेकिन, भीड़ नियंत्रण में चुनौती बनी हुई है.
इसी दौरान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन (29 और 30 अगस्त) के Mumbai दौरे पर रहेंगे. उनकी सुरक्षा और रूट मैनेजमेंट को लेकर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है. शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की गई है, जिससे पुलिस की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है.
जरांगे ने पहले कहा था कि वे बिना आरक्षण के Mumbai नहीं छोड़ेंगे और इस बार यह आंदोलन उनकी आखिरी लड़ाई होगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में शामिल किया जाए.सरकार ने गणेशोत्सव के दौरान आंदोलन टालने की अपील की थी, लेकिन जरांगे इसके लिए तैयार नहीं हैं.
–
एसएचके/केआर