मुंबई: मराठा आरक्षण की मांग के साथ आजाद मैदान में बैठेंगे जरांगे

Mumbai , 29 अगस्त . मराठा आरक्षण की मांग को लेकर Friday को मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल अपने समर्थकों के साथ Mumbai के आजाद मैदान में आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.

हजारों मराठा कार्यकर्ता अपने समर्थन में कारवां लेकर मैदान पहुंच रहे हैं. यह आंदोलन मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर है.

Mumbai Police ने आंदोलन की अनुमति दी है, लेकिन कई शर्तें लागू की गई हैं. Police ने साफ किया है कि आजाद मैदान में केवल 5,000 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. हालांकि, जरांगे के समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. Police ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और करीब 1,000 Policeकर्मियों को तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.

वहीं, गणेशोत्सव के चलते Mumbai में पहले से ही लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं, जिससे शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक का दबाव है. इस बीच मराठा आंदोलनकारियों की मौजूदगी से Police पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. आंदोलन को शांतिपूर्ण रखने की अपील जरांगे ने अपने समर्थकों से की है. लेकिन, भीड़ नियंत्रण में चुनौती बनी हुई है.

इसी दौरान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन (29 और 30 अगस्त) के Mumbai दौरे पर रहेंगे. उनकी सुरक्षा और रूट मैनेजमेंट को लेकर Police को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है. शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की गई है, जिससे Police की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है.

जरांगे ने पहले कहा था कि वे बिना आरक्षण के Mumbai नहीं छोड़ेंगे और इस बार यह आंदोलन उनकी आखिरी लड़ाई होगी. उन्होंने Government से मांग की है कि मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे में शामिल किया जाए.Government ने गणेशोत्सव के दौरान आंदोलन टालने की अपील की थी, लेकिन जरांगे इसके लिए तैयार नहीं हैं.

एसएचके/केआर