सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्द्धशतक के दम पर मुंबई ने 192 रन बनाये

मुल्लांपुर (पंजाब), 18 अप्रैल . आईपीएल 2024 में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को यहां महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने ट्रेडमार्क शॉट्स के साथ शानदार 78 रन (53 गेंद में) बनाकर मुंबई इंडियंस को 192/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचा दिया.

दोहरी गति वाली पिच पर सूर्यकुमार ने सात चौके और तीन छक्के लगाए, कलाइयों का कमाल दिखाया और पंजाब के खिलाफ अपना सर्वोच्च आईपीएल स्कोर बनाने के क्रम में स्क्वायर के पीछे बाउंड्री जुटाये.

रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) ने उनका बखूबी साथ दिया. मुंबई ने अपने आखिरी छह ओवरों में 77 रन बनाए और इस दौरान उसके पांच विकेट गिरे. पंजाब के लिए हर्षल पटेल 3-31 और स्टैंड-इन कप्तान सैम करन 2-41 सबसे सफल गेंदबाज रहे.

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए पंजाब ने मुंबई को पहला झटका जल्दी दिया. कैगिसो रबाडा ने तीसरे ओवर में इशान किशन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया.

हर्षल की धीमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले, रोहित ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर पुल खेलते हुए 80 मीटर का छक्का लगाया. मुंबई ने पहले पावर-प्ले में एक विकेट पर 54 रन बनाये.

सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 12वें ओवर में सैम करन का शिकार बने. पंजाब ने 12वां, 13वां और 14वां ओवर किफायती फेंका, लेकिन 15वें ओवर में 15 रन बने.

सूर्यकुमार 16वें ओवर में रबाडा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए. इसके बाद उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. तिलक ने रबाडा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर ओवर में मुंबई के लिए 18 रन जोड़े. लेकिन सूर्यकुमार अगले ओवर में करन की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर आउट हो गए.

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का खराब फॉर्म जारी रहा. हर्षल की धीमी शॉर्ट गेंद पर वह डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे. टिम डेविड ने 19वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर कुल 18 का ओवर बना दिया. हर्षल ने अंतिम ओवर में डेविड और रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया, अंतिम गेंद पर मोहम्मद नबी रन आउट हो गये.

एकेजे/