मुंबई: संजय राउत बोले, ‘निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं’, नाना पटोले ने टिप्पणी से किया इनकार

Mumbai , 10 जुलाई . Maharashtra कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें संजय राउत ने कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावों में इंडिया ब्लॉक गठबंधन की जरूरत नहीं है.

पटोले ने कहा, “मैं संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. स्थानीय निकाय चुनाव हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के विश्वास पर लड़े जाते हैं. इसे उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन (महायुति) के नेता भी अलग-अलग बयान दे रहे हैं, तो क्या वे भी स्थानीय चुनाव साथ में लड़ेंगे? पटोले ने जोर देकर कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हर तालुका और जिले में अलग-अलग समीकरणों पर आधारित होते हैं. इसलिए, इन चुनावों में गठबंधन टूटने या बनने का सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने कहा, “हमारा हाई कमांड इस मुद्दे पर फैसला लेगा.”

कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नामपट्टिका मुद्दे को लेकर पटोले ने केंद्र Government को घेरा. उन्होंने कहा, “केंद्र Government देश को तोड़ने में लगी है. अगर Government संविधान के आधार पर चल रही है, तो धर्म, जाति और भाषा के आधार पर इस तरह के फैसले देश को नुकसान पहुंचाएंगे.”

विधायक संजय गायकवाड़ की ओर से विधायक कैंटीन में कर्मचारी को पीटने की घटना पर पटोले ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “Government ने कानून अपने हाथ में लेने का काम किया है. हम मारपीट की इस घटना की निंदा करते हैं.”

बता दें, संजय गायकवाड़ के होटल कर्मी संग मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इस बीच Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गायकवाड़ का व्यवहार ‘अस्वीकार्य’ है और यह विधायकों की छवि को खराब करता है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा.

पटोले ने गायकवाड़ मारपीट मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही और कहा कि वह लगातार जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.

Maharashtra में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. ये चुनाव तीन चरण में हो सकते हैं. इनमें 29 नगर निगम, 248 नगर परिषद, 42 नगर पंचायत, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियां शामिल हैं.

वीकेयू/केआर