Mumbai , 30 सितंबर . Mumbai के मलाड पश्चिम में महिला से रेप और हत्या के मामले में मालवणी Police ने आरोपी चंद्रपाल रामखिलाड़ी को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
Mumbai के मलाड पश्चिम के सावंत कंपाउंड के पास 25 सितंबर को एक महिला का शव मिला था. जांच में सामने आया कि महिला के साथ पहले रेप किया गया और फिर चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. Police ने आसपास के cctv फुटेज और मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की थी.
Police उपायुक्त संदीप जाधव ने से बात करते हुए बताया कि मालवणी Police ने 11 टीमें बनाईं और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हत्या करने के बाद उत्तर प्रदेश भाग गया है.
उन्होंने बताया कि टीम ने इसके बाद उत्तर प्रदेश Police से संपर्क किया और आरोपी को मथुरा के पास से गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान चंद्रपाल रामखिलाड़ी उर्फ नेता (34) के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि वह केवल 10 दिन पहले ही मालवणी आया था और रिक्शा चलाता था.
Police उपायुक्त ने बताया कि मृतक महिला के भाई की तहरीर पर जांच शुरू की गई थी. आरोपी हत्या के बाद Police से बचने के लिए मथुरा भाग गया था. आरोपी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है. आरोपी यहां काम की तलाश में आया था, जब काम नहीं मिला तो रिक्शा चलाने लगा था.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को कुछ दिनों पहले कुछ पैसे दिए थे, वह बार-बार पैसे मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे वापस नहीं किए. इसके बाद पैसे के विवाद को लेकर आरोपी ने महिला की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. किसी को कोई शक न हो, इसके लिए उसने शव को सावंत कंपाउंड के पास छोड़कर चला गया.
–
एसएके/एबीएम