Mumbai , 1 अगस्त . Mumbai पुलिस ने भायखला इलाके में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.46 करोड़ रुपये की एमडी और चरस बरामद की है. यह कार्रवाई पेट्रोलिंग के दौरान की गई, जिसमें पुलिस ने एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए और एक युवक को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय साहिल जुनैद अंसारी के रूप में हुई है, जो ठाणे जिले के भिवंडी इलाके का निवासी है. पुलिस के अनुसार, वह Mumbai में ड्रग्स की आपूर्ति करने के उद्देश्य से आया था.
भायखला पुलिस स्टेशन के पुलिस शिपाई अमोल भाबड, गांगुर्डे और भोये रानीबाग जंक्शन इलाके में नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें काले शीशों वाली एक तेज रफ्तार कार संदिग्ध स्थिति में दिखी. जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक घबरा गया और पूछताछ में टालमटोल भरे जवाब देने लगा.
शक के आधार पर की गई तलाशी में आरोपी साहिल अंसारी के पास से ड्रग्स मिली. पुलिस ने चरस और एक मोबाइल फोन बरामद किया. इसके बाद कार की तलाशी ली गई, जिसमें चार पैकेट में सफेद रंग का एमडी ड्रग्स पाया गया.
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1710.3 ग्राम एमडी और 18.07 ग्राम चरस जब्त की है. जब्त मादक पदार्थों की कुल कीमत करीब 3.46 करोड़ रुपये आंकी गई है.
भायखला पुलिस स्टेशन ने इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कौन सा गिरोह या नेटवर्क काम कर रहा है और यह खेप Mumbai में किसे दी जानी थी.
इससे पहले, 30 जुलाई को Mumbai में करीब 8 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. Mumbai कस्टम विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह ड्रग्स पकड़ी.
–
डीसीएच/