रांची, 27 अप्रैल . मुंबई की विक्रोली पुलिस ने 13 ऐसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है, जिन्होंने झारखंड के साहिबगंज जिले के पते पर फर्जी आधार कार्ड बना रखे थे. झारखंड पुलिस और जांच एजेंसियों से इन घुसपैठियों के बारे में सूचनाएं साझा की गई हैं.
ये घुसपैठिए मुंबई में फेरीवाले के रूप में घूम रहे थे. पूर्व सांसद और भाजपा नेता किरीट सोमैया ने विक्रोली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए घुसपैठियों के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना देते हुए और उनकी तस्वीर साझा की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के सीमावर्ती इलाके बांग्लादेशी घुसपैठियों के ‘आधार शिविर’ बनते जा रहे हैं.
पकड़े गए लोगों के नाम जियाउल शेख, अय्यूब शेख, मनौरूल शेख, सईम शेख, नईम शेख, सामौन शेख, रफीकुल शेख, जाहिर शेख, नसीमा बीबी, मोइनुद्दीन शेख, बरीउल शेख, हलीम शेख और कसूद शेख बताए गए हैं. इन सभी के पास जो आधार कार्ड मिले, उनमें फर्जी विवरण भरे गए थे. उनके आधार कार्ड में साहिबगंज, झारखंड का पता दर्ज है.
पकड़े गए लोगों में ज्यादातर के आधार कार्ड में जन्म तिथि 1 जनवरी दर्ज थी, जिससे पुलिस को शक हुआ. इसके बाद हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू हुई तो उनके मूल रूप से बांग्लादेशी होने का पता चला.
किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड से बने फर्जी दस्तावेजों के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने इसे देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ बताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की. सोमैया ने लिखा, “साहिबगंज-झारखंड कनेक्शन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. झारखंड अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता जा रहा है.”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी गई है. फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों और झारखंड तथा मुंबई में घुसपैठियों के सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. घुसपैठ की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व में याचिकाएं भी दायर की गई हैं.
–
एसएनसी/एकेजे