Mumbai , 14 अगस्त . पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों, ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों के साथ चप्पे-चप्पे पर Police और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Mumbai Police कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल आया.
15 अगस्त से ठीक पहले Mumbai Police को धमकी भरा फोन आया. इसे लेकर Mumbai Police के अधिकारी ने बताया कि कॉलर ने Police कंट्रोल को फोन कर कहा कि ट्रेन में बड़ा बम धमाका होने वाला है. इतना कहने के बाद कॉलर ने फोन कट कर दिया. कब और कहां धमाका होगा? इसकी जानकारी लेने के लिए Police ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था.
अधिकारी ने आगे बताया कि यह फोन Thursday की शाम 6.30 बजे के करीब Mumbai Police कंट्रोल रूम में आया था. कॉल आने के बाद Mumbai Police ने रेलवे Police को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रेलवे स्टेशन से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में छानबीन की गई और संदिग्धों को चेक किया जा रहा है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
साथ ही अब Mumbai Police फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि इससे पहले 21 जुलाई को Mumbai के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस्कॉन मंदिर को ये धमकी ईमेल के माध्यम से मिली थी. मंदिर प्रशासन ने धमकी मिलने की जानकारी गावदेवी Police स्टेशन को दी. इस घटना की जानकारी तुरंत Police और बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वायड) को दी गई, जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.
–
डीकेपी/