मुंबई पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 13 जनवरी . मुंबई पुलिस ने सोमवार को नकली नोट छापने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 500 और 200 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं.

भायखला थाने में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चिमाजी अधव ने को बताया, “हमारी टीम को गत 9 जनवरी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों की डिलीवरी करने के लिए आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. तीन लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.”

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने पालघर में एक घर बनाया है, जहां वे पेंटिंग का काम करते थे. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया है. इसमें लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन और आरबीआई लिखा स्टीकर समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है. वे लोग इनका इस्तेमाल नकली नोट बनाने के लिए करते थे.

चिमाजी अधव ने बताया कि आरोपियों ने नकली नोट छापने के बाद इन नोटों को बाजार में भी पहुंचाया. वे कुछ और रुपये को मार्केट में चलाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमरान बलबाले, यासीन शेख, भीम बडेला और नीरज वेखंडे हैं. चारों अलग-अलग इलाके से हैं.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने नकली नोट और कहां-कहां चलाए हैं. फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

एफएम/एकेजे