मुंबई पुलिस ने जोधपुर में ड्रग फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 104 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

जोधपुर, 12 मई . मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापेमारी कर 104 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के मोगड़ा में सर्विस सेंटर की आड़ में इस ड्रग फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्‍नर सत्यनारायण चौधरी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

दरअसल, मुंबई में सप्लाई हो रही ड्रग्स का कनेक्शन जोधपुर से होने का इनपुट था. इसके बाद मोगड़ा से गुड़ा रोड जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी की. इस फैक्ट्री का संचालन मोगरा निवासी भारमल जाट कर रहा था.

फैक्ट्री से अब तक 104 करोड़ 25 लाख 70 हजार रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है और फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी पिछले 6 महीने से सर्विस सेंटर के नाम पर ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था.

बता दें, इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस की टीम ने 27 अप्रैल को राजस्थान और गुजरात में छापेमारी कर करीब 230 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी. इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

पीएसके/एसजीके