मुंबई पुलिस ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

मुंबई, 30 दिसंबर . मुंबई पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने तीनों को पकड़ने के बाद दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और स्थानीय कानूनों के तहत उनकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था.

गिरफ्तार आरोपियों में शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27 वर्ष) और रासल अकबर शेख (32) शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब दस्तावेजों की मांग की गई तो वे कोई भी वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में की गई.

पुलिस ने अन्य मामलों को लेकर भी जांच जारी रखी है. पुलिस ने मुंबई में व्यापक तौर पर हो रहे घुसपैठ के मामलों पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में मुंबई पुलिस ने अब तक 195 मामले दर्ज किए हैं और 278 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा.

पीएसएम/एबीएम