![]()
Mumbai , 5 नवंबर . Mumbai Police की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक बड़े ड्रग्स मामले में वांछित अपराधी अहमद मोहम्मद शफी शेख उर्फ अकबर खाऊ को Odisha से गिरफ्तार किया है. अकबर खाऊ आदतन अपराधी है और ड्रग्स तस्करी में लंबे समय से सक्रिय रहा है.
घाटकोपर एएनसी यूनिट ने पिछले दिनों 64 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की थी, जिसकी कीमत करीब 12.8 लाख रुपए है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी), 22(3), 22 (सी) और 29 के तहत First Information Report दर्ज की गई. सबसे पहले आरोपी फरीद रहमतुल्ला शेख उर्फ फरीद चूहा को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि अकबर खाऊ इस साजिश का मुख्य सहयोगी था. वह फरार हो गया था.
गुप्त सूचना मिली कि अकबर Odisha के सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में छिपा है. एएनसी ने तुरंत कार्रवाई की. वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी के बाद एक टीम Odisha भेजी गई. 1 नवंबर को राजगांगपुर के रब्बानी चौक पर Police ने उसे दबोच लिया.
स्थानीय कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर Mumbai भेजने की अनुमति दी. Mumbai लाकर उसे सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 7 नवंबर तक Police हिरासत में भेज दिया गया. अब पूछताछ जारी है.
Police का कहना है कि अकबर खाऊ Mumbai के ड्रग्स नेटवर्क में अहम कड़ी था. वह सप्लाई और वितरण में शामिल था. फरीद चूहा के साथ मिलकर उसने कई बार ड्रग्स की खेप शहर में पहुंचाई. एएनसी घाटकोपर यूनिट ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है.
अब तक इस मामले में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं और 64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है. Police को शक है कि नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जांच में ड्रग्स की सप्लाई चेन, फंडिंग और ग्राहकों की जानकारी जुटाई जा रही है.
Mumbai Police ने बयान जारी कर कहा, “हम ड्रग्स माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं. कोई भी छिप नहीं सकता.”
एएनसी प्रमुख ने टीम की तारीफ की और कहा कि Odisha तक पहुंचकर गिरफ्तारी दिखाती है कि अपराधी कितनी भी दूर भागें, कानून उन्हें पकड़ लेगा.
–
एसएचके/एबीएम