मुंबई, 25 फरवरी . मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा मंत्रालय भवन से नीचे छलांग लगाने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि गनीमत रही कि वह मंत्रालय की सुरक्षा जाली पर जाकर गिरा और उसकी जान बच गई. पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान विजय सस्ते के रूप में की है.
विजय सस्ते पुणे के मालवाड़ी इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र 41 साल है. वह पास लेकर मंत्रालय में प्रवेश किया था.
मंत्रालय की 7वीं मंजिल से कूदने के बाद वह सुरक्षा जाली पर जाकर गिरा, जहां से बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे रेस्क्यू किया. युवक को रेस्क्यू करने के बाद उसे जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है.
हालांकि, विजय ने 7वीं मंजिल से कूदने का कदम क्यों उठाया, इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. विजय के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया.
बता दें कि यह घटना मंगलवार दोपहर की है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सुरक्षा जाली पर गिरा हुआ है और सुरक्षाकर्मी उसे रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं.
–
पीएसके/