मुंबई: किरीट सोमैया को कुर्ला पुलिस का नोटिस, ‘आई लव महादेव’ अभियान में शामिल होने पर रोक

Mumbai , 6 अक्टूबर . Maharashtra भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ Mumbai की कुर्ला Police ने ‘आई लव महादेव’ अभियान को लेकर नोटिस जारी किया है. Police ने सोमैया को इस अभियान में शामिल होने से मना करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा करने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.

किरीट सोमैया ने बताया कि Sunday शाम 7:30 बजे Mumbai Police के दो अधिकारी उनके मुलुंड स्थित कार्यालय पहुंचे और उन्हें नोटिस थमाया. नोटिस में कहा गया कि वे Tuesday शाम को कुर्ला के एलबीएस रोड पर आयोजित “आई लव महादेव” अभियान में शामिल न हों.

Police ने स्पष्ट किया कि इस अभियान के लिए कुर्ला Police स्टेशन क्षेत्र में कोई अनुमति नहीं दी गई है. नोटिस में Police ने सोमैया से अपील की कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो या सामाजिक अशांति फैले.

इसमें लिखा है, “यदि आप या आपके समर्थक बिना अनुमति के सड़कों पर एकत्रित होते हैं या कोई ऐसी टिप्पणी अथवा कार्य करते हैं जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो, तो आप इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. ऐसी स्थिति में प्रचलित कानून के तहत आपके और आपके समर्थकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह नोटिस आपके खिलाफ सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.”

Police के इस नोटिस के बावजूद किरीट सोमैया ने अभियान में शामिल होने की ठान ली है. उन्होंने कहा, “मुझे कल शाम 6 बजे कुर्ला के एलबीएस रोड पर न्यू इंडिया आजाद रेस्टोरेंट के पास आयोजित ‘आई लव महादेव’ अभियान में भाग लेने से रोका गया है, लेकिन मैं वहां जरूर जाऊंगा.”

सोमैया ने इस अभियान को धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया और कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से इसमें शामिल होंगे. ‘आई लव महादेव’ अभियान के पीछे का उद्देश्य भगवान शिव के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना बताया जा रहा है.

वहीं, Police को आशंका है कि यह आयोजन कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकता है. स्थानीय प्रशासन ने आयोजकों से बिना अनुमति सभा न करने की अपील की है. इस घटनाक्रम ने Mumbai में सियासी हलचल बढ़ा दी है. बीजेपी समर्थक इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं, जबकि विपक्षी दल इसे कानून-व्यवस्था का मामला करार दे रहे हैं.

Police ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

एकेएस/पीएसके