Mumbai , 22 सितंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 3.81 करोड़ रुपए की साइबर धोखाधड़ी से जुड़े फरार आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया है. इस मामले में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी एक ही दिन में म्यूल अकाउंट के जरिए की गई थी.
सीबीआई, Mumbai द्वारा जुलाई माह में दर्ज इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि सुधीर पालांडे नाम के व्यक्ति के इंडसइंड बैंक में खोले गए म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर 3.81 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की गई थी. यह संपूर्ण राशि एक ही दिन में धोखे से हासिल कर इस खाते में ट्रांसफर की गई और फिर उसी दिन कई अन्य खातों में भेज दी गई.
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी नीरज ने सह-आरोपी सुधीर पालांडे (जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है) को यह म्यूल अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित किया था. इसके साथ ही, नीरज ने सुधीर की Mumbai से नागपुर तक की यात्रा की व्यवस्था भी की थी ताकि वह इस खाते को सक्रिय रूप से चला सके और अवैध रूप से मिली रकम को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर सके.
सीबीआई ने लगातार तकनीकी निगरानी, स्थानीय खुफिया जानकारी और भौतिक निगरानी के आधार पर फरार चल रहे नीरज का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी से मामले की जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस मामले में प्रारंभिक चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है और अब तक तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. नीरज की गिरफ्तारी से केस की प्रॉसिक्यूशन को मजबूती मिलेगी और इससे कुछ और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.
गिरफ्तार नीरज को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई का कहना है कि इस मामले की जांच अब भी जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.
–
वीकेयू/डीएससी