मुंबई : बांग्लादेशी नागरिक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र बरामद

Mumbai , 22 अक्टूबर . पिछले 22 साल से India से जुड़े फर्जी कागजात का इस्तेमाल करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को Mumbai हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. Police ने आरोपी के पास से फर्जी भारतीय पहचान पत्र भी बरामद किया है.

Police जानकारी के अनुसार, इकलाज मोल्ला नाम का यह व्यक्ति पिछले 11 सालों से कुवैत में फर्जी भारतीय पासपोर्ट के जरिए काम कर रहा था. सहार Police अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार करने के बाद 2005 से India में अवैध रूप से रह रहा था.

फर्जी भारतीय नाम से फर्जी पहचान पत्र के आधार पर, उसने 2014 में कोलकाता क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया और नौकरी के लिए कुवैत चला गया.

बांग्लादेशी नागरिक मोल्ला ने कोलकाता में संपत्तियां खरीदीं और अपने परिवार को बांग्लादेश से India में बसाने की योजना बना रहा था. इस योजना को अंजाम देने के लिए India लौटते समय, उसकी गतिविधियां संदेह के घेरे में आ गईं.

इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट में बांग्लादेश में बार-बार प्रवेश दर्ज देखा और उससे बार-बार आने के बारे में पूछताछ की. विश्वसनीय उत्तर देने या धाराप्रवाह भारतीय भाषाएं बोलने में असमर्थ, मोल्ला की असली पहचान जल्द ही उजागर हो गई. सत्यापन के बाद, उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई.

सहार Police ने अवैध प्रवेश और जाली दस्तावेज रखने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट प्राप्त करने में उसकी मदद करने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच चल रही है.

बता दें कि Mumbai Police ने पिछले नौ महीनों में अवैध रूप से रह रहे 2,000 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 1,000 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि शेष के डिपोर्टेशन की प्रक्रिया जारी है.

Police का यह अभियान अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं.

Mumbai Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कई गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इन दस्तावेजों का उपयोग कर ये लोग लंबे समय से India में रह रहे थे.

एमएस/एबीएम