मुंबई: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 500 फीट लंबी रंगोली का अद्भुत प्रदर्शन

मुंबई, 25 दिसंबर . भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुंबई के बोरीवली स्थित प्रमोद महाजन ग्राउंड में एक अद्भुत रंगोली आर्ट प्रदर्शित की गई. यह 500 फीट लंबी रंगोली अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धांजलि देती है.

रंगोली आर्टिस्ट जितेंद्र विश्वास ने से बात करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत अभूतपूर्व और चैलेंजिंग अनुभव था. ठंड और हवा के कारण प्रकृति ने हमारी परीक्षा ली, लेकिन हम इसे पूरा करने में सफल रहे. मेरे लिए गर्व की बात कि 100 साल पूरे हुए. मेरे लिए जीवन में ये अभूतपूर्व प्रसंग है. अटल जी जैसे महान व्यक्तित्व का पोर्ट्रेट बनाना गर्व की बात है. 100 साल बाद भी यह क्षण मेरे लिए बेहद मायने रखेगा. बड़ा पोर्ट्रेट बनाना चुनौती होती है. छोटे पोर्ट्रेट बनाने में परेशानी नहीं आती.”

आगे बताया कि इस विशाल रंगोली को बनाने के लिए लगभग 18 बेसिक रंगों और 100 से अधिक मल्टी कलर का उपयोग किया गया. मैंने इसे कल दोपहर से बनाना शुरू किया और सुबह आठ बजे तक इसे पूरा किया. छोटी रंगोलियां बनाना अलग बात है, लेकिन इतने बड़े पोर्ट्रेट को बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. हर रंग, बैकग्राउंड, और कलर स्कीम का सही संतुलन बेहद जरूरी होता है. जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ जाती है.”

उन्होंने कहा, “500 फीट की यह रंगोली अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और विचारों का प्रतीक है. यह न केवल एक कलाकृति है, बल्कि उन मूल्यों का भी सम्मान है, जिन्हें अटल जी ने अपने जीवन में संजोया.”

उनके सहयोगी दिनेश झाला ने कहा कि प्रमोद महाजन ग्राउंड पर यह रंगोली सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है और अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इसे देखकर हर कोई गर्व और सम्मान से भर उठा.

बता दें कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा.”

एफजेड/