मुख्तार अंसारी के बेटे ने की द‍िल्‍ली एम्‍स में पोस्‍टमॉर्टम कराने की मांग

बांदा, 29 मार्च . माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए. अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.

परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है. वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है. जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

मुख्तार अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में दोपहर के खाने में जहर दिया गया. शासन प्रशासन उसकी हत्या कराना चाहता था. जिसके बाद अब मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि मैं क्या कह सकती हूं? यह भगवान का आशीर्वाद है. मैं न्याय के लिए उनसे प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया है. हमें घटना (हत्या) के बाद कभी होली नहीं मनाई, मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है.

विकेटी/