बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से राहुल गांधी चारों खाने चित होंगे : मुख्तार अब्बास नकवी

New Delhi, 28 अगस्त . भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर जोरदार हमला बोला है. नकवी ने इसे बेबुनियाद, बवंडर और बवाल करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह प्रयास बिहार का बंटाधार करने वाला है.

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी ‘बहुदलीय बकवास बहादुरी’ दिखाकर तीर चलाने की कोशिश करेंगे, तो चारों खाने चित होंगे.

से बातचीत में भाजपा नेता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने छह दशकों तक देश पर शासन किया, 50 फीसदी वोट भी हासिल किए. इसके बावजूद कभी भी दूसरे दलों (विपक्षी) ने इसका विरोध नहीं किया कि आप इतने प्रतिशत वोट कैसे ले सकते हैं? सभी ने जनादेश का सम्मान किया, लेकिन अब कांग्रेस जनादेश का अनादर और अवमूल्यन कर रही है.

उन्होंने राहुल गांधी को प्रजातंत्र के पिटे हुए पराक्रमी करार देते हुए आरोप लगाया कि वे परिवार तंत्र के हित में प्रजातंत्र पर प्रहार कर रहे हैं, और ऐसा करने से उनका उद्धार नहीं होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जीत में ग्लैमर होता है, लेकिन हार में ग्रेस होनी चाहिए, जिसका अभाव कांग्रेस में है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत के संबोधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका संबोधन देखने, सुनने और समझने लायक है.

नकवी ने कहा कि भागवत ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सरल और सार्थक तरीके से प्रस्तुत किया, उनके संबोधन में राष्ट्र निर्माण, समावेशी समाज, सर्वधर्म समभाव और विविधता में एकता की सोच स्पष्ट झलकती है. वर्षों से संघ के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, लेकिन संघ इन नकारात्मक प्रचारों को दरकिनार करते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर आगे बढ़ता रहा.

उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, सभी धार्मिक स्थल श्रद्धा के केंद्र हैं, और वहां की रीतियों और व्यवस्था का सभी को सम्मान करना चाहिए.

डीकेएम/एबीएम