मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले- बिहार अब सामंती सियासत को नहीं करेगा स्वीकार

New Delhi, 12 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister मुख्तार अब्बास नकवी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ओर से बिहार में महागठबंधन की बैठक बुलाए जाने को सामंती सियासत का नाम दिया. उन्होंने कहा, “सामंती सुल्तानों के सत्तालोलुप सूरमा सत्ता की होड़ में चरम पर हैं.”

नकवी ने कहा, “ये लोग भय और भ्रम का माहौल बनाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन बिहार और देश की जनता अब ऐसी सामंती सियासत को स्वीकार नहीं करेगी. आज सियासत पैराशूट से नहीं, बल्कि पगडंडी पर चलकर होती है और विपक्ष की पारिवारिक विरासत वाली राजनीति का कोई भविष्य नहीं है.”

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) पर नकवी ने कहा, “चुनाव आयोग ने 14 प्रतिशत सत्यापन का काम पूरा किया है, जो स्वागत योग्य है. Supreme court के दिशा-निर्देशों के तहत यह प्रक्रिया निष्पक्ष है. हर पात्र मतदाता को मताधिकार मिलना चाहिए, लेकिन फर्जी मतदाताओं का मकड़जाल खत्म करना भी जरूरी है.”

उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनकी सत्ता की भूख का परिणाम है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयानों पर कांग्रेस की आलोचना पर नकवी ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस बिल्ली के भाग से छींका टूटने की प्रतीक्षा में है. उनकी गलतफहमी बढ़ती जा रही है. जनता और देश पर भरोसा करने के बजाय वे खुशफहमी में जी रहे हैं.”

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी प्रतीक्षा सूची ओवरफ्लो हो रही है, लेकिन जनता उनकी सियासत को नकार चुकी है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के ऑपरेशन सिंदूर पर बयान का समर्थन करते हुए नकवी ने कहा, “हमारी सेना ने Pakistan के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. डोभाल ने सही कहा कि यह ऑपरेशन ऐतिहासिक था. कुछ लोग अपनी सेना और Government पर भरोसा करने के बजाय Pakistan और India विरोधी ताकतों के दुष्प्रचार में फंस रहे हैं.”

Prime Minister Narendra Modi द्वारा 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने पर नकवी ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद India की अर्थव्यवस्था स्थिर रही, जो बड़ी उपलब्धि है. रोजगार मेला इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

वीकेयू/केआर