मुख्तार अब्बास नकवी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दी नसीहत, क्रिकेटर के एक्शन पर जताई आपत्ति

New Delhi, 22 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में Pakistanी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान के बल्ले से बंदूक चलाने वाले एक्शन पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि Pakistanी क्रिकेटर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते. उन्होंने आतंकवाद पर Pakistan को एक नसीहत भी दी.

भाजपा नेता ने से बातचीत में कहा कि एक जानवर ऐसा होता है, जिसकी कितनी भी पिटाई हो, उसकी पूंछ सीधी नहीं होती. भले ही उसको एक बोतल में ही क्यों न बंद कर दिया जाए.

GST 2.0 सुधारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने वन नेशन वन टैक्स के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण को ध्यान में रख आर्थिक सुधार किए हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सुधार अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, लेकिन विरोध करने वाले कभी भी सुधारों से सहमत नहीं होंगे, क्योंकि उनका मकसद सिर्फ सियासी प्रहार करना है.

नकवी ने कहा कि कांग्रेस के समय में अर्थव्यवस्था ठीक नहीं थी, लेकिन आज अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो विपक्ष Government को बदनाम करने में लगी है. India तेजी से चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

हम लोग स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर India की ओर बढ़ रहे हैं. India जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा, लेकिन विपक्ष को यह सब बर्दाश्त नहीं है.

उन्होंने कहा कि नवरात्रि लोगों को आस्था से जुड़ा है. हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए. कोई जिद करने लग जाए कि वहां बिरियानी का ठेला लगाएंगे तो यह गलत है. ऐसी सोच के प्रति लोगों में नफरत पैदा करती है. हम लोग एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने Pakistan को आतंकवाद की फैक्ट्री करार दिया.

उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इस्लामाबाद’ दहशतगर्द दरिंदे हैं, जो इस्लाम के सिद्धांतों और इस्लामाबाद के अस्तित्व के दुश्मन हैं. Pakistan को समझना चाहिए कि आतंकवादियों को पनाह देकर इस्लाम की सुरक्षा नहीं की जा सकती. दहशतगर्दी का उत्पादन इस्लाम के सिद्धांतों और इस्लामाबाद के अस्तित्व के खिलाफ है.

डीकेएम/वीसी