![]()
New Delhi, 15 नवंबर . बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वजह से महागठबंधन के सहयोगी दल अब धोखा खाए हुए महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मेरी सादगीपूर्ण और स्पष्ट सलाह इस ‘घमंडिया’ समूह के भ्रमित नेता राहुल गांधी को है कि कृपया अपने अहंकार से बाहर आएं. आज आपकी स्थिति ऐसी है कि आपके महागठबंधन के घटक दल भी अब धोखा खाए हुए महसूस कर रहे हैं. वे स्पष्ट रूप से यह समझ चुके हैं कि आप केवल देश के लिए नहीं, बल्कि अपने गठबंधन के लिए भी एक बड़ा बोझ बनते जा रहे हैं.”
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम भाजपा और एनडीए के पक्ष में आए हैं और यह जनता की स्पष्ट पसंद को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर Government की दिशा में मतदान किया है.
बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बिहार के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा था, “मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.”
भाजपा नेताओं का यह भी मानना है कि बिहार में एनडीए की जीत विकास और जनता के विश्वास का परिणाम है.
–
वीकेयू/डीकेपी