New Delhi, 31 जुलाई . बीजेपी नेता और पूर्व Union Minister मुख्तार अब्बास नकवी ने भगवा आतंकवाद और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी . उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों ने ‘भगवा आतंकवाद’ का झूठा मुद्दा बनाकर असली आतंकवादियों को बचाने की साजिश रची. लेकिन, अब यह साजिश उजागर हो गई है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि जब पूरी दुनिया अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से लड़ रही थी, तब India में हो रही आतंकी घटनाओं के लिए ‘भगवा आतंकवाद’ का नाम देकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की गई.
मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार, इस साजिश का मकसद असली आतंकवाद से ध्यान हटाना और झूठी धर्मनिरपेक्ष राजनीति चमकाना था. अब यह पाखंड खत्म हो गया है. असली आतंकवादियों को संरक्षण देने का खेल बेनकाब हो चुका है और इसके पीछे की सियासत भी सामने आ गई है. देश की जनता और Government राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखकर आगे बढ़ रही है.
अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी, जो विपक्ष के नेता हैं, अभी भी “डायनेस्टी के डिज्नीलैंड” में फंसे हुए हैं और India की ताकत को समझ नहीं पा रहे हैं. पिछले दस सालों में जब पूरी दुनिया आर्थिक संकट, युद्ध, कोविड और आतंकवाद की चुनौतियों से जूझ रही थी, तब भी India की अर्थव्यवस्था स्थिर रही.
उन्होंने कहा कि कोविड जैसे दो साल के संकट और वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद India की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई, क्योंकि देश का वर्तमान नेतृत्व ऐसा करने में सक्षम है. मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के “डेड इकोनॉमी” वाले बयान को खारिज करते हुए कहा कि जो लोग India विरोधी ताकतों के एजेंट बने रहेंगे, वे देश की जमीन और ताकत को कभी नहीं समझ पाएंगे. आज India दुनिया के लिए सबसे बड़ा बाजार बन गया है, जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता.
–
एसएचके/जीकेटी