नेपाल में शांति और स्थिरता कायम होना जरूरी : मुकेश राजपूत

New Delhi, 10 सितंबर . नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश राजपूत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों की निंदा की.

उन्होंने आगे कहा, “लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और गुस्सा व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन यह लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए. आंदोलनकारियों से मेरी अपील है कि वे जनहानि और आगजनी जैसे कृत्यों से बचें. प्रदर्शनकारी उसी राष्ट्र के नागरिक हैं, इसलिए उन्हें शांति बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि नेपाल India का नजदीकी पड़ोसी देश है और India के हर नागरिक की इच्छा है कि वहां शांति और स्थिरता कायम रहे. मैं चाहता हूं कि नेपाल में जल्द से जल्द शांति बहाल हो. India हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है और नेपाल में अमन-चैन की स्थिति सभी के हित में है.

वहीं, India और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर भी सांसद मुकेश राजपूत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने सही समय पर यह फैसला लिया है.

मुकेश राजपूत ने कहा, “मैं चाहता हूं कि India और अमेरिका के बीच पहले जैसे मैत्रीपूर्ण और मजबूत व्यापारिक संबंध फिर से स्थापित हों. आज का India आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला देश है. विश्व के सभी देशों को India के साथ मिलकर चलना चाहिए, क्योंकि यह उनके कल्याण के लिए लाभकारी होगा. जो देश India का विरोध करेंगे, वे कभी प्रगति नहीं कर पाएंगे.”

उन्होंने कहा कि India ने अपनी नीतियों और आत्मनिर्भरता के दम पर विश्व में एक अलग मुकाम हासिल किया है. India के साथ सहयोग करने वाले देशों को आर्थिक और सामाजिक लाभ होगा.

एकेएस/एएस