भरतपुर . राजस्थान (Rajasthan) की भरतपुर पुलिस (Police) छह मार गिरोह के खूंखार बदमाश को गिरफ्तार कर लाई, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पिछले कुछ वर्षों में छह मार गैंग ने जिले में कई जगह लूटपाट व हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम दिया था. मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस (Police) जुटी हुई थी. गिरफ्तार मुबीन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद के पतोंझा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, छह मार गैंग ने जिले में लूटपाट की वारदातों के दौरान 6 लोगों की हत्या (Murder) कर दी थी. इस गैंग का नाम इन्होंने छह मार रखा, क्योंकि इनका उद्देश्य है कि गैंग का जो सदस्य लूटपाट की वारदातों के दौरान छह लोगों की हत्या (Murder) कर देगा तो वह गैंग का मुखिया बन जाएगा.
राजस्थान (Rajasthan) व उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में काफी समय तक लूटपाट, हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा करने वाले छह मार गैंग का आतंक था, जो रात को घरों में अर्ध नग्न होकर लाठी-डंडे, सरिया और चाकू लेकर घुसते थे और जमकर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर ये लोगों की हत्या (Murder) भी बेरहमी से कर देते थे. उसके बाद यूपी व भरतपुर पुलिस (Police) ने संयुक्त रूप से टीमों का गठन कर छह मार गिरोह की तलाश कर इसके ज्यादातर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.