पटना, 1 सितंबर . केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को विदेशी बताया. इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री के मुकाबले सबसे अधिक विदेश यात्राएं की हैं. राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाने से पहले उनके आलोचकों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी का विदेश जाना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी के आलोचक अगर उधर से एक उंगली उठाएंगे तो इधर से दो उंगली उठेगी.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर कहा था कि वह हमेशा विदेश जाते रहते हैं, वह देश में रहते नहीं है. इसलिए, उनका नाम विदेशी रख दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी हैं, वह भारत में समाज के अंदर जहर फैलाकर विदेश यात्रा पर चले जाते हैं.
वहीं, जाति जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य में जाति जनगणना कराई. भाजपा की सरकार में ही मंडल कमीशन लागू हुआ. लेकिन, ये लोग तो कांग्रेस के साथ हैं, जिसने मंडल कमीशन की सिफारिशों को ठंडे बस्ते मेें डाल दिया था. लालू और तेजस्वी यादव उसी कांग्रेस के साथ हैं और गरीबों को मूर्ख बनाना जानते हैं. वे यादवों का वोट लेते हैं और उनके विरोध में काम करते हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास के चलते जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में खानदानी पार्टी का हमेशा राज रहा है, उन्होंने कश्मीर में गरीबों का शोषण किया. पीएम मोदी ने लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया.
–
पीएसके/